India vs New Zealand: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग लंबे वक्त से हो रही थी. इन मांगों के बाद आखिरकार शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में उन्हें वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया है.


हालांकि संजू न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल थे. पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अब संजू को मौका देने को लेकर भारत के दिग्गज स्पिनर आर आश्विन ने भी बड़ी बात कही है. अश्विन ने कहा कि संजू को सभी मौके मिलने चाहिए.


अश्विन ने किया संजू का समर्थन
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘संजू के टैलेंट को देखते हुए अगर वह नहीं खेलते हैं तो जाहिर सी बात है कि वह ट्रेंड करेंगे. मैं चाहता हूं कि संजू को सभी मौके मिले. मैं यह भी कह चुका हूं कि मैं उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वह इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और शानदार खेल रहे हैं’. अश्विन ने इसके अलावा टी20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिए जाने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.


आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन को मौका दिया है. संजू ने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाया भी और मिडिल ऑर्डेर में बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाएं. वहीं उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला था और बड़ी साझेदारी निभाई थी.


धोनी के स्टाइल फॉलो कर रहे थे पांड्या
वहीं पांड्या के संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने पर दिए गए जवाब का भी अश्विन ने समर्थन किया है. अश्विन ने कहा कि ‘पांड्या धोनी के स्टाइल में जवाब देना चाह रहे थे. हम सभी जानते हैं कि पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी काफी करीब हैं. हार्दिक की तारीफ करनी होगी वह ट्रिकी सवालों का बेहत जवाब देता है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है’.    


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में जड़ा अर्धशतक, 8 पारियों में ऐसा रहा रिकॉर्ड