IND vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह हुई बेहद मुश्किल
T20 WC 2021, Match 28, IND vs NZ: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
![IND vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह हुई बेहद मुश्किल IND vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह हुई बेहद मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/e3f0de357395b1be69499c0b581e324b_original.jpg)
Background
IND vs NZ, T20 LIVE: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) की टीमों की नजर अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी. पिछले मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है. इसलिए उम्मीद है कि मुकाबला बेहद रोमांचक होगा.
18 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई टीम इंडिया
साल 2003 के विश्वकप के बाद अब तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा सकी है. साल 2007 में टी20 विश्व कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2016 टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम को हार मिली थी. साल 2019 में वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था, जबकि 2019 वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हार मिली थी. इसी साल आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच में अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आठ मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है. इसके अलावा भारत को छह मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच टाई रहे. इस लिहाज से भी देखा जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. हालांकि भारतीय टीम भी काफी मजबूत है.
टॉस की रहेगी बेहद अहम भूमिका
यूएई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में दुबई और शारजाह के मैदान पर टॉस की बेहद अहम भूमिका रहती है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो दुबई के मैदान पर अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 14 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. मैदान पर ड्यू फैक्टर काफी अहम रहता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज की
Match 28. It's all over! New Zealand won by 8 wickets https://t.co/KzmYmA0dFP #INDvNZ #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत हासिल की
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन ने सिंगल लेकर न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 111 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विपक्षी टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया.
न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार, अब जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए
हार्दिक पांड्या के इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने दो चौके जड़कर न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 108/2
जसप्रीत बुमराह ने डेरिल मिचेल को किया आउट, 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 96/2
जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और डेरिल मिचेल को और 49 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना लगभग असंभव है. ओवर में बुमराह ने सिर्फ 1 रन दिया. 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 96/2
न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 17 रन
लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए हैं. हार्दिक ने फिटनेस की वजह से पिछले मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की थी. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 17 रनों की जरूरत है. पांड्या के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 94/1
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)