New Zealand tour of India 2021: कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए झारखंड सरकार ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच में 50 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत दी गयी है. बता दें कि टी20 विश्व कप के बाद कीवी टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को पहले टी20 के साथ होगी.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
न्यूजीलैंड की टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. टी20 सीरीज़ का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इस मैच में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री होगी. राज्य सरकार ने 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दी है. सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 21 नवंबर को कोलकाता के ईडम गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टेस्ट कानपुर और दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकता है. केएल राहुल या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है.
यहां जानें पूरा शेड्यूल-
टी20 सीरीज़
पहला टी20- 17 नवंबर (जयपुर)
दूसरा टी20- 19 नवंबर (रांची)
तीसरा टी20- 21 नवंबर (कोलकाता)
टेस्ट सीरीज़
पहला टेस्ट- 28-29 नवंबर (कानपुर)
दूसरा टेस्ट- 03-07 दिसंबर (मुंबई)