IND vs NZ: सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड
T20 WC 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दोनों ही टीमें मैदान पर जीत के इरादे से उतरेंगी.
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में रविवार को भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, तो वहीं हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन हो जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ किस तरह की रणनीति बनाएगी.
भारत का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम के ओपनर रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, जबकि केएल राहुल ने केवल 3 रन बनाए थे. मैच में विराट कोहली ने 57 रनों की कप्तानी पारी खेली थी. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया था. भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. टीम के गेंदबाज पिछले मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे.
न्यूजीलैंड का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन
पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रही थी. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 134 रन बनाए थे. टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाया था. गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए थे, जबकि टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सैंटनर के खाते में एक-एक विकेट आया था.
जानिए किसका पलड़ा है भारी
पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. साल 2003 के विश्वकप के बाद अब तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा सकी है. साल 2007 में टी20 विश्व कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2016 टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम को हार मिली थी. इसके अलावा साल 2019 में वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था, जबकि 2019 वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हार मिली थी. इसी साल आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था.
दोनों टीमों की कमजोरी और मजबूती
भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं. दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम में केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल जैसे सीनियर बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी के अलावा स्पिनर ईश सोढ़ी की तिकड़ी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः