India vs New Zealand 2nd T20: रांची में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.


भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.2 ओवर में 117 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 49 गेंदो में की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े. वहीं रोहित ने 36 गेंदो की अपनी पारी में एक चौका और पांच छक्के लगाए. इसके साथ ही रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 454 छक्के हो गए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 से ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित पहले भारतीय हैं.


शानदार शुरूआत मिलने के बाद रोहित ने तीन नंबर पर युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. वह 11 गेंदो में 2 चौके लगाकर 12 रनों पर नाबाद लौटे. इसके अलावा ऋषभ पंत भी 2 छक्के लगाकर 12 रनों पर नाबाद लौटे.


ऐसी रही थी न्यूजीलैंड की पारी 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिशेल ने तूफानी शुरूआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 48 रन जोड़े. गप्टिल तीन चौको और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान गप्टिल का स्ट्राइक रेट 206.67 का रहा. वहीं मिशेल ने 28 गेंदो में 31 रन बनाए. 



पावर प्ले में न्यूजीलैंड का स्कोर 60 के पार था. वहीं 9 ओवर में कीवी टीम ने 80 रन बना लिए थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट लिए. इस दौरान मार्क चैपमैन 21, ग्लेन फिलिप्स 34, टिम सीफर्ट 13 और जेम्स नीशन 03 रन बनाकर आउट हुए.