(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 2nd ODI: ऑकलैंड की हार भारतीय गेंदबाज़ों के लिए बनी मुश्किल, अगले मैच में होंगे ऐसे बदलाव!
IND vs NZ 2nd ODI: पहला मैच गंवाने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे मैच में बड़े बदलाव कर सकती है. कप्तान शिखर धवन गेंदबाज़ी में खास बदलाव की ओर देख सकते हैं.
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने पहला मैच 7 विकटों से गंवा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें श्रेयस अय्यर (80), कप्तान शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) ने शानदार पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 47.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.
कमज़ोर रहे भारतीय गेंदबाज़
इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ काफी कमज़ोर दिखाई दिए. गेंदबाज़ 307 रनों का टारगेट बचाने में पूरी तरह नाकाम हुए. विरोधी टीम ने बड़ी ही आसानी से रनों का पीछा कर लिया. इसमें अर्शदीप सिंह ने 8.1 ओवरों में 68 रन, युजवेंद्र चहल ने 10 ओवरों में 67 रन, उमरान मलिक ने 10 ओवरों में 66 रन, शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवरों में 63 रन खर्च किए. सिर्फ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 10 ओवरों में 42 रन खर्चे. वहीं, उमरान मलिक ने 2 विकेट और शार्दुर ठाकुर ने एक विकेट अपने नाम किया था.
अगले मैच में होगा बदलाव
अगले मैच में टीम की गेंदबाज़ी में बदलाव किए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि कप्तान शिखर धवन अगले मैच में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. ऐसे में कुलदीप और चहल की जोड़ी जम सकती है. दोनों ही गेंदबाज़ों ने इससे पहले कई बार एक साथ शानदार परफॉर्म किया है. लेकिन कुलदीप को किसी जगह टीम में शामिल किया जाएगा, ये सवाल बना हुआ है.
सुंदर ने शानदार गेंदबाज़ी की थी. अब किसी तेज़ गेंदबाज़ को टीम से बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर की जगह भी टीम में दीपक चाहर को भी शामिल किया जा सकता है. अब देखना होगा कि धवन अगले मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देंगे. गौरतलब है कि दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...