IND vs NZ: रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, होटल से लेकर पवेलियन तक बना बायो बबल
India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल रांची में दूसरा टी20 खेला जाएगा. इस मैच को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 19 नवंबर को रांची में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम चार बजे दोनों टीमें रांची पहुंचीं तो खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से होटल तक सड़कों के किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा रही. पुलिस ने कड़े सुरक्षा घेरे के बीच दोनों टीमों को कडरू मोड़ स्थित होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया.
कोविड के मद्देनजर इस होटल और स्टेडियम में खिलाड़ियों के पवेलियन में विगत 16 नवंबर से ही बायो बबल बनाया गया है. होटल और पवेलियन के स्टाफ को भी इसी तारीख से क्वारंटाइन कर दिया गया है. होटल के कमरों और लॉबी में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की इजाजत नहीं है.
गुरुवार शाम होटल पहुंचने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच सहित कुछ स्टाफ जेएससीए स्टेडियम के लिए निकल गये. वे पिच का जायजा लेंगे. प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया या न्यूजीलैंड टीम के हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं की जा रही है. संभव है कि शुक्रवार की सुबह दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी छोटे सेशन में हिस्सा लें.
It was time for goodbye Jaipur & hello Ranchi 👋
— BCCI (@BCCI) November 18, 2021
Fans in Ranchi welcomed #TeamIndia with smiles on the eve of the 2nd @Paytm #INDvNZ T20I 🙂👍 pic.twitter.com/0I9hmBtXFX
बता दें कि जेएससीए स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2019 में जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था. यहां टी20 मुकाबला लगभग 4 साल बाद हो रहा है. यहां आखिरी टी20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
बता दें कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों के लिए कोविड के दोनों डोज का सर्टिफिकेट या 15 नवंबर के बाद की तारीख की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की शर्त अनिवार्य तौर पर लागू की है. इन रिपोर्ट को गेट पर मौजूद जांच टीम को दिखाना होगा. वहीं, गेट पर प्रवेश के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. दर्शकों को जो सीट अलॉट होगी, उसी पर बैठना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह के बैग, थैला स्टेडियम में लाने की अनुमति नहीं होगी.
स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं. मैच देखने आने वाले विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिस ने स्टेडियम में आस पास सुरक्षा घेरा तैयार किया है. स्टेडियम के आस पास करीब पांच सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ करें. 500 जवानों के अलावा 3 एसपी, 6 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 70 दरोगा सुरक्षा की कमान संभालेंगे. पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी भीड़ पर निगरानी रखेगी. केवल टिकट और पास धारक ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था के लिए करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.