India vs New Zealand: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज आगामी 17 नवंबर से शुरू हो जाएगी. यह सीरीज बेहद रोमांचक होंगी, क्योंकि दोनों ही टीमों में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इस वजह से आगामी सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए गए हैं. चलिए न्यूजीलैंड के इस दौरे के पूरे शेड्यूल और दोनों टीमों के Squad के बारे में जान लेते हैं.
टी20 की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे
17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. विराट ने वर्ल्ड कप से पहले ही टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं.
जानें कब खेली जाएगी तीन मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20 इंटरनेशनल: 17 नवंबर 2021, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (शाम 7 बजे से)
दूसरा टी 20: 19 नवंबर 2021, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची (शाम 7 बजे से)
तीसरा टी20: 21 नवंबर 2021, ईडन गार्डन, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
जानें कब खेली जाएगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर: सुबह 9:30 बजे से
दूसरा टेस्ट: 3-7 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई: सुबह 9:30 बजे
टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: पहले टी20 में खचाखच भरेगा स्टेडियम, दर्शकों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं, जानिए क्या है टिकट का रेट
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान