IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होगी वनडे की जंग, मैच से पहले जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
NZ vs IND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. ऐसे में आज हम आपको पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे.
IND vs NZ, Expected Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराया. वहीं, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया. दोनों टीमें वनडे में कमाल की फॉर्म में हैं. ऐसे में आज हम आपको मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे.
मैच डिटेल्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. हालांकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा. यानि क्रिकेट फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार का बिना प्लान लिए मैच नहीं देख पाएंगे.
पहले वनडे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, सेंटनर, ईश सोढ़ी, फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और आटा ब्रेसवेल
वनडे सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड स्कॉवड
भारतीय स्कॉवड - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर , शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड स्कॉवड - टॉम लैथम (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, हेनरी शिप्ली.
यह भी पढ़ें: