India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज अपने नाम करने पर होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से वनडे सीरीज का आगाज होगा. वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में कल होने वाले इस भिड़ंत के पहले आज हम आपको बताएंगे की यह मैच आप कब और कहां देख पाएंगे.


कब और कहां देख पाएंगे मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबले की आप लाइव टेलीकास्ट 'डीडी फ्री डिश' कनेक्शन वाले घरों में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.


शिखर धवन संभालेंगे टीम की कमान
भारत के लिए वनडे सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी. दरअसल, टी20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इसके अलावा टी20 की टीम से अलग वनडे में चार और बदलाव भी किए गए हैं. भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड में शामिल भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, शहबाज़ अहमद और दीपक चाहर की एंट्री हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत क युवा टीम कैसे कीवी टीम के खिलाफ जीत का परचम लहराती है.


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.


वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 2022: मनीष पांडे का बयान, कहा- मुझे लगा कि संजू सैमसन को मौके जरूर मिलेंगे, लेकिन...


ENG vs PAK: इंग्लैंड ने 18 साल के गेंदबाज को टीम में किया शामिल, एंडरसन के करियर से भी कम है उम्र