India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 30 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में कीवी टीम फिलहाल 1-0 से आगे है. दरअसल पहले वनडे मुकाबले में कीवी टीम टीम इंडिया को शिकस्त दी थी. वहीं दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.


अब तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक ओर न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने उतरेगी. तो वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को लेवल करना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला कौन सी टीम अपने नाम करेगी.


कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए क्राइस्टचर्च पहुंच गई है.


कब खेला जाएगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा वनडे 30 नवंबर बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होगी.


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
 भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मुकाबले को आप अमेजन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं. अमेजन प्राइम के अलावा इस मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम


शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.


न्यूजीलैंड की वनडे टीम


केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रैसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी.


यह भी पढें:


Watch Video: सूर्यकुमार यादव का छक्का देख हैरान रह गए कमेंटेटर और फैंस, वीडियो हुआ वायरल


IND vs NZ 2022: क्या शुभमन गिल की नजर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है? ओपनर ने खुद दिया ये जवाब