India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 30 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज के आखिरी वनडे के लिए दोनों टीमें क्राइस्टर्च पहुंच गई है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. दरअसल, वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को शिकस्त दी थी. वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में भारत को अगर सीरीज बराबरी पर रखना है तो तीसरा वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा. हालांकि अगर तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो न्यूजीलैंड यह सीरीज जीत जाएगी.


बारिश बन सकती है विलेन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच बुधवार 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा. वहीं मैच के दिन यहां बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कीवी टीम और टीम इडिंया के बीच यह मुकाबला सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इस समय मौसम विभाग के अनुसार 60 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में अगर बारिश इस मैच में भी खलल डालती है तो सीरीज पर न्यूजीलैंड टीम का कब्जा हो जाएगा.  


पिच रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में होने वाले तीसरे वनडे मैचों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. मैच के दौरान हेगले ओवल तेज हवाएं चलने का अनुमान है. ऐसे में फास्ट बॉलर को पिच और मौसम से काफी हेल्प मिलेगी. हालांकि मौसम विभाग ने इस मुकाबले में बारिश की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम पर दवाब बनाना काफी सही फैसला माना जाएगा.  


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मुकाबले को आप अमेजन प्राइम पर लाइव देख सकते हैं. अमेजन प्राइम के अलावा इस मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ ODI: बुधवार को खेला जाएगा तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मैच