IND vs NZ: 18 नवंबर को पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच
NZ vs IND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 18 नवंबर से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा.
![IND vs NZ: 18 नवंबर को पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच IND vs NZ India vs New Zealnd First T20I in Wellington Live Streaming Details know here IND vs NZ: 18 नवंबर को पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/e97a0d1d540b89cc538aa15f79dc64151668593746734127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand: भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंच गई है. इस दौरे पर टीम इडिंया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसका पहला टी20 मैच 18 अक्टूबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. ऐसे में सभी युवा खिलाड़ी खुद को इस सीरीज पर अच्छा प्रदर्शन कर साबित करना चाहेंगे. वहीं न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल को आराम दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप इस सीरीज के पहले मैच को लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. आप भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को अमेजन प्राइम एप और वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा. वेलिंगटन की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी औऱ विरोधी टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने उतरेगी. इस मैदान पर 180 का स्कोर आसानी से बनते हुए देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी (वनडे), टॉम लैथम (वनडे) (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (टी20), टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर (टी20).
यह भी पढ़ें:
IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन में किन तीन खिलाड़ियों पर लग सकता है सबसे बड़ा दांव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)