IND vs NZ 2nd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट हराकर सीरीज में की 1-1 की बराबरी, पूरे मैच में नहीं लगा एक भी छक्का
India vs New Zealand: भारत ने लखनऊ में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
India vs New Zealand 2nd T20 Match Lucknow: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया. रविवार को लखनऊ में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 99 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने रांची में खेले गए मैच में जीत हासिल की थी.
लखनऊ में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रन बनाए. दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा. भारत या न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी सिक्स नहीं लगा सका.
26 रन बनाकर नाबाद रहे सूर्यकुमार यादव -
न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. इस दौरान शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान शुभमन 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. ईशान किशन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. ईशान ने भी 2 चौके लगाए. राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. सुंदर ने भी एक चौका लगाया.
भारत ने न्यूजीलैंड को 99 रनों पर रोका -
न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन ही बना पायी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 रन कप्तान सेंटनर ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका भी लगाया. ओपनर फिन ऐलन 11 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे भी 11 रन ही बना सके. चैंपमैन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिशेल भी कुछ खास नहीं कर सकेय वे 8 रन बनाकर आउट हुए.
अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी -
भारत के लिए अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवरों में महज 7 रन देकर 2 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लिया. दीपक हुड्डा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ें : U19 Women's T20 World Cup 2023: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 7 विकेट से रौंदा, वर्ल्डकप के खिताब पर किया कब्जा