IND vs NZ: बारिश के बीच ‘फुटवॉली’ में एक दूसरे से भिड़ते नजर आए भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें वीडियो
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. वहीं बारिश के बीच भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक साथ फुटवॉली खेलते हुए नजर आए.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. वेलिंग्टन में होने वाले इस मुकाबले में पहले से ही बारिश होने का अनुमान जताया गया था. वहीं बारिश के खलल के दौरान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्टेडियम में फुटवॉली खेलते नजर आए. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस इंडोर फुटवॉली का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
फुटवॉली में भिड़ते नजर आए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
वेलिंग्टन में बारिश के खलल के दौरान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ इंडोर गेम खेलकर वॉर्म अप करते नजर आए. दोनों टीमों के खिलाड़ी इस दौरान फुटवॉली खेलते हुए दिखे. दोनों टीमों के इस इंडोर गेम का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है. बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
बारिश के कारण टॉस भी नहीं हुआ
वेलिंग्टन में होने वाले पहले टी20 मैच में टॉस होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई और इस वजह से टॉस में देरी का अपडेट दिया गया. शुरुआत में बारिश धीमी थी, लेकिन धीरे-धीरे यह तेज हो गई और फिर इंतजार का समय लगातार बढ़ता गया. एक घंटे के बाद भी बारिश नहीं रूकी और अंत में अंपायर्स ने इस मैच को शुरू करने से पहले रद्द करने का फैसला किया. अंपायर्स के इस फैसले के बाद क्रिकेट फैंस को काफी निराशा हुई. इस मैच के रद्द होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला बे ओवल में खेला जाएगा. मौसम विभाग ने वहां भी मैच के दिन बारिश का अनुमान दिया है. अगर उस दिन भी बारिश होती है तो फैंस के हाथों निराशा ही हाथ लगेगी और मुकाबला रद्द हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी इसी सीरीज के साथ शुरू हो चुकी है- हार्दिक पंड्या