Kane Williamson on Indian Team: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. वहीं मैच रद्द होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियसमन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी बात कही है. विलियमसन ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बिना भारतीय टीम किसी भी इंटरनेशनल टीम को हराने में समर्थ है.  


विलियमसन ने की भारतीय टीम की तारीफ
पहले टी20 मैच के रद्द होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि ‘मुझे इसमे किसी प्रकार का संदेह नहीं है कि वह सभी भारत के बड़े खिलाड़ी हैं. मैने उन सभी को आईपीएल में देखा है. उनमें अपने नाम के अलावा शानदार क्वालिटी है’.


वहीं न्यूजीलैंड टीम को लेकर केन विलियमसन ने कहा कि हमारे पास वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी करने का शानदार अवसर होगा. ज्यादातर इंटरनेशल टीमें बड़े इवेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. न्यूजीलैंड भी सभी खिलाड़ियों को पूरा मौका देना चाहती है. वनडे फॉर्मेट लोगों के लिए एक अच्छा अवसर होगा. मुझे यकीन है कि खिलाड़ियों के पास चमकने का शानदार मौका है’.


बारिश के कारण रद्द हुआ पहला टी20 मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. वेलिंग्टन में होने वाले इस मुकाबले में पहले से ही बारिश होने का अनुमान जताया गया था.  इस मैच के रद्द होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला बे ओवल में खेला जाएगा. मौसम विभाग ने वहां भी मैच के दिन बारिश का अनुमान दिया है. अगर उस दिन भी बारिश होती है तो फैंस को एक बार फिर निराशा हो सकती है. हालांकि फैंस यही चाहते हैं कि अब सीरीज का हर मुकाबला बिना किसी बाधा के पूरा हो जाए.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर पृथ्वी शॉ का सिलेक्शन नहीं होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, कही यह बड़ी बात


FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम के पास नहीं मिलेगी बियर, कतर ने बदली शराब नीति