James Neesham On MS Dhoni: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया. यह मैच देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे. जाहिर है यह लोकल ब्वॉय महेंद्र सिंह धोनी का शहर है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. मैच के दौरान एमएस धोनी भी पत्नी साक्षी के साथ मैदान पर मौजूद थे. इस दौरान कई बार दर्शकों ने धोनी-धोनी के नारे लगाए. माही ने हाथ हिलाकर उन दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. मैच के बाद न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. 


'लोग मैच नहीं धोनी को देखने आए थे'


धोनी की फैन फॉलोइंग उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी बरकरार है. स्टार स्पोर्ट्स के शो में जेम्स नीशम से एमएस धोनी के क्रेजी फैंस फॉलोइंग के बारे में पूछा गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यह वास्तव में बहुत अच्छा एहसास है. वास्तव में कोई भी बैटिंग या बॉलिंग देखने के लिए नहीं है. हर कोई किसी और (धोनी) को देखने आया है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसका हमेशा आनंद लिया है. भारत जानता है कि दबाव किसी और पर होगा. 



21 रन से हारा भारत


जबरदस्त फॉर्म में चल रही भारतीय टीम रांची में पहला टी20 मुकाबला जीतने में नाकाम रही. इस मैच में न्यूजलैंड ने उसे 21 रन से हराया. जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में कीवियों ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. जीत के लिए 177 रन का टारगेट हासिल करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी.  भारत की तरफ से सिर्फ वाशिंगटन सुंदर अर्धशतक लगा पाए. इस मुकाबले में भारत के शुरुआत के तीन बल्लेबाज सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए माइकल ब्रेसवेस, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट लिए. अब टीम इंडिया के लिए अगले दोनों मैच करो या मरो वाले हैं.


यह भी पढ़ें:


Arshdeep Singh: अर्शदीप क्यों फेंकते हैं इतनी नो-बॉल? मोहम्मद कैफ और संजय बांगर ने बताई यह तकनीकी खामी