Jasprit Bumrah Ruled out from NZ Series: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी यह चोट अभी भी उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलना भी मुश्किल माना जा रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए बुमराह
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को जानकारी देते हुए बताया, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह के बारे में नहीं सोचा जा रहा है. वह अभी अपने रिहैब पर काम करेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं या नहीं इसपर हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. अभी इस सीरीज में कुछ हफ्ते बाकी हैं. देखते हैं उनके लिए चीजे कैसी गुजरती हैं.’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद यह बात मानी है कि बुमराह को एनसीए में लगातार दो प्रैक्टिस सेशन के बाद परेशानी हुई.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी हुए बाहर
रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह उनपर छोड़ा गया था कि वह अपनी पूरी लय और क्षमता के साथ खेल पाते हैं या नहीं. उन्होंने अपने फिटनेस पर बहुत काम किया और एनसीए में कड़ी मेहनत की. लेकिन उन्हें कुछ दिन पहले पीठ में फिर से जकड़न महसूस हुई.
बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि ‘बुमराह अगर कह रहे हैं कि वह पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहे हैं तो उन्हें आराम देना ही होगा. हमने उन्हें बताया है कि हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जरूरत है उन्हें कम से कम तीन टेस्ट के लिए टीम में उपलब्ध रहना होगा.
यह भी पढ़ें: