India vs New Zealand 1st T20 Match Jitesh Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच रांची में आयोजित होगा. इस सीरीज के लिए भारत ने विकेटकीपर बैट्समैन जितेश शर्मा को भी टीम में शामिल किया है. जितेश का घरेलू मैचों में दमदार रिकॉर्ड रहा है. अब वे भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार है. जितेश ने टी20 सीरीज से पहले कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी से एक बार 10 मिनट के लिए हुई बातचीत ने क्रिकेट को लेकर नजरिया बदल दिया.
जितेश ने अपने करियर को लेकर क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातें कहीं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि धोनी सबके लिए पहले आइडल हैं. इसके बाद ही कोई होगा. उनसे बहुत इंस्पायर हूं. मेरी उनसे डेब्यू मैच के दौरान 10-15 मिनट बात हुई थी. मैंने उनसे पूछा था कि मैं खुद को कैसे आगे बढ़ा सकता हूं. उन्होंने बहुत ही सिंपल जवाब दिया कि क्रिकेट सब जगह समान होता है. बस इंटेंसिटी अलग होती है. आप इंटेंसिटी बदलते रहिए.''
उन्होंने कहा, ''मुंबई इंडियंस में मेरी जिंदगी के दो साल बेस्ट थे. मुंबई ने मुझे फैमली की तरह रखा, तब मैं बहुत छोटा था, लेकिन ऐसा कभी महसूस नहीं होने दिया कि मैं गैरजरूरी खिलाड़ी हूं. मैं ड्रेसिंग रूम में कम ही बात करता हूं, लेकिन देख-देख कर बहुत कुछ सीखा है. मैं सचिन सर की आवाज सुनकर ही खुश हो जाता था. रोहित सर को देखकर अच्छा लगता था. मैं बहुत यंग था और यह बात जानता था कि मुझे चांस नहीं मिल सकता है. लेकिन मैंने सबसे बहुत कुछ सीखा है.''
गौरतलब है कि जितेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 234 रन बनाए हैं. जितेश का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 44 रन रहा है. वे घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. जितेश ने लिस्ट ए की 43 पारियों में 1350 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 632 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Axar Patel Meha Marriage: अक्षर और मेहा ने संगीत सेरेमनी में किया जमकर डांस, वीडियो में देखें दिलचस्प स्टेप्स