IND vs NZ: विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज जीत का इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, बॉलिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम की तारीफ की है. उन्होंने पिच और मौसम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
![IND vs NZ: विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज जीत का इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, बॉलिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया IND vs NZ Kane Williamson praises Daryl mitchell for his bowling odi series IND vs NZ: विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज जीत का इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, बॉलिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/6021e6d4873d7c051f10750abacecc551669811122683344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीजी में भारत को 1-0 से हरा दिया. सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. तीसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 219 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 104 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीसरा वनडे रद्द होने और सीरीज 1-0 से जीतने के बाद कहा कि जब भी हम क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बारिश के कारण प्रभावित दोनों मैचों में भी हमने अच्छा किया.
विलियमसन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "बारिश का होना उम्मीदों से विपरीत था. हम जानते थे कि 20 ओवरों पर ही नतीजा निकलेगा. पिछले कुछ ह़फ्तों से मौसम हमारा पीछा कर रहा है. मुझे लगा कि तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी और डैरिल मिशेल लंबे समय से गेंदबाजी के मौके की तलाश कर रहे थे." मिशेल ने तीसरे मैच में 25 रन पर तीन विकेट लिए.
कप्तान ने कहा, "एडम मिल्ने को भी मदद मिली और हमने उनका इस्तेमाल करने का फैसला किया. अब हमारा ध्यान टेस्ट मैचों पर होगा. पहले खिलाड़ियों को आराम मिलेगा. उसके बाद टेस्ट टीम साथ आएगी जहां नए चेहरे होंगे. हमारी महिला टीम की आगामी सीरीज के लिए मैं उत्साहित हूं. कई खिलाड़ियों को अपने कार्यभार पर ध्यान देते रहना होगा."
प्लेयर ऑफ द सीरीज टॉम लाथम ने कहा, "यह बहुत निराशाजनक है कि पिछले दो मैचों में हमें नतीजा नहीं मिला. हालांकि सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने और सीरीज को जीतने से हम प्रसन्न हैं. मुझे लगा कि आज हमने टॉस जीतने के बाद अच्छी गेंदबाजी की. गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए उन्हें 219 पर रोका."
लाथम ने कहा, "फिन और डेवन ने दबाव को झेला और पावरप्ले के अंत में उन पर दबाव डाला. फिन ने स्वाभाविक खेल से अलग रवैया अपनाया. हमने पिच से मेहनत प्राप्त की. डैरिल मिशेल ने भी परिस्थितियों का लाभ उठाया. मैं वनडे सीरीज के लिए आया हूं लेकिन कई खिलाड़ी एक साथ आईपीएल में खेलते हैं और उनके साथ अच्छी मित्रता है. मौसम मेरे लिए इतना ठंडा नहीं था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को ठंड लगी होगी."
यह भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd ODI: टॉम लाथम को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', बताया किसने किया अच्छा प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)