Kane Williamson Out from 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की कमान टिम साउथी संभालते हुए नजर आएंगे.
केन विलियमसन तीसरे टी20 से हुए बाहर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे टी20 में उपलब्ध नहीं होंगे. इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ‘केन विलियमसन टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे. उन्हें पहले से तय मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए जाना हैं. ऐसे में टीम में उनके जगह मार्क चैपमैन को जगह दी जा रही है. वह सोमवार को टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में जुड़ेंगे. केन विलियमसन के इस मुकाबले से बाहर होने के बाद कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
दूसरे टी20 मैच में केन ने खेली थी अर्धशतकीय पारी
भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया था. हालांकि इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस इनिंग में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि केन कीवी टीम को इस मुकाबले में जीत नहीं दिला पाएं पर उन्होंने पूरे मैच में शानदार संघर्ष किया.
साउथी ने ली थी दूसरे टी20 मैच में हैट्रिक
न्यूजीलैंड टीम के स्टार गेंदबाज और टिम साउथी ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या, दीपक हुडा और वॉशिंगटन सुंदर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी. यह साउथी के टी20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी हैट्रिक थी. हालांकि साउथी की हैट्रिक भी कीवी टीम को हार से नहीं बचा पाई और टीम यह मुकाबला 65 रनों से हार गई. आपको बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने और दूसरे मुकाबले में जीत के बाद भारत फिलहाल 1-0 से आगे है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: आईपीएल में खेलते नजर आएंगे जो रूट, ऑक्शन में दे सकते हैं अपना नाम