IND vs NZ Head to Head: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज (18 जनवरी) से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. घरेलू मैदान पर मुकाबला होने और खिलाड़ियों की अच्छी फॉर्म में होने से टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है. हालांकि दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों को देखें तो कीवी टीम एकतरफा हावी नजर आती है.


दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले सभी पांच वनडे मुकाबले कीवी टीम के पक्ष में ही गए हैं. यह सिलसिला जुलाई 2019 में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ही जारी है. 9 जुलाई 2019 को हुए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से शिकस्त दी थी. इसके बाद से भारतीय टीम पिछले साढ़े तीन साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. 


2019 में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद भारतीय टीम फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर थी. यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारतीय टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया. हैमिल्टन में हुआ पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता. इसके बाद कीवी टीम ने ऑकलैंड में हुआ दूसरा वनडे 22 रन और फिर माउंट मोंगानुई में हुआ तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता.


नवंबर 2022 में भी गंवाई सीरीज
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी. यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. यहां पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद दो मैच बारिश के कारण पूरी तरह धुल गए. इस तरह पिछले 5 वनडे मैचों के नतीजे पूरी तरह से भारत के खिलाफ रहे.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ ODI Records: भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप-5 की लिस्ट