IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: भारत के लिए रोहित-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग, न्यूजीलैंड ने बनाई 356 रनों की बढ़त

IND vs NZ 1st Test Day 3 Live: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में ऑल आउट होने तक 402 रन बनाए. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

नीरज शर्मा Last Updated: 18 Oct 2024 01:44 PM
IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: भारत ने 5 ओवरों में बनाए 17 रन

भारत ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. यशस्वी जयसवाल 15 गेंदों में 3 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड से 339 रन पीछे है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: भारत ने 2 ओवरों में बनाए 4 रन

भारत ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए हैं. रोहित और यशस्वी 2-2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अभी भी बैकफुट पर है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: भारत के लिए रोहित-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने पहुंचे हैं. न्यूजीलैंड ने 356 रनों की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाई 356 रनों की बढ़त

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में 402 रन बनाकर ऑल आउट हुई. उसने भारत के खिलाफ 356 रनों की बढ़त बनाई है. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 157 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. टीम ने 91.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 402 रन बनाए.


भारत के लिए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: कुलदीप ने न्यूजीलैंड को दिया नौवां झटका

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाया है. अजाज पटेल 4 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड ने 89.5 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 384 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 117 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब ओरुक बैटिंग करने आए हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: न्यूजीलैंड ने 89 ओवरों में बनाए 376 रन

न्यूजीलैंड ने 89 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 376 रन बनाए हैं. टीम के पास 330 रनों की बढ़त हो गई है. रचिन रवींद्र 110 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजाज पटेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: सिराज ने दिलाई बड़ी सफलता, साउदी आउट

मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. टिम साउदी 73 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. 


न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 370 रन बनाए हैं. रचिन रवींद्र 108 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: टिम साउदी का अर्धशतक

टिम साउदी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे 59 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. रचिन रवींद्र 106 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने 84 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 353 रन बनाए हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड ने 82 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 345 रन बनाए हैं. टिम साउदी 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र 104 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: न्यूजीलैंड ने लंच ब्रेक तक बनाई 299 रनों की बढ़त

न्यूजीलैंड ने लंच ब्रेक तक 81 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 345 रन बनाए हैं. रचिन रवींद्र 104 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. टिम साउदी 49 रन बनाकर नाबाद हैं. वे 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.


न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 299 रनों की बढ़त बना ली है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: रचिन रवींद्र ने जड़ा दमदार शतक

रचिन रवींद्र ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. रवींद्र 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. 


न्यूजीलैंड ने 80 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 335 रन बनाए हैं. टीम के पास 289 रनों की बढ़त हो गई है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 300 रनों के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 300 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 78 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 302 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड ने 256 रनों की बढ़त बना ली है. टिम साउदी 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. रचिन रवींद्र 87 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: न्यूजीलैंड ने 72 ओवरों में बनाए 269 रन

न्यूजीलैंड ने 72 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 269 रन बनाए हैं. टिम साउदी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. रचिन रवींद्र 66 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई है. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: रवींद्र जडेजा की घातक बॉलिंग

रवींद्र जडेजा ने मैट हेंरी को 8 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 233 रन हो गया है. भारत पर कीवी टीम की कुल बढ़त 187 रनों की हो गई है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: न्यूजीलैंड को छठा झटका

रवींद्र जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड करके न्यूजीलैंड को छठा झटका दे दिया है. फिलिप्स अपनी पारी में 14 ही रन बना सके. न्यूजीलैंड का स्कोर अब 223/6 हो गया है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: रचिन रवींद्र बने दीवार

न्यूजीलैंड ने 62 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के सामने रचिन रवींद्र दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. रवींद्र अभी 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ ग्लेन फिलिप्स ने भी 14 रन बना लिए हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: बुमराह ने खोला खाता

जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडेल को 5 रन के स्कोर पर आउट किया. उनका कैच स्लिप में खड़े केएल राहुल ने पकड़ा. यह इस मैच में बुमराह का पहला विकेट है. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 204/5 हो गया है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: भारत से 158 रन आगे न्यूजीलैंड

पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम भारत से 158 रन आगे हो गई है. कीवी टीम ने 57 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 36 रन बनाकर खेल रहे हैं और टॉम ब्लंडेल ने 5 रन बना लिए हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा

मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिचेल को 18 रन के स्कोर पर आउट किया. सिराज ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों मिचेल को कैच करवा कर पवेलियन भेजा. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 193/4 हो गया है.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: 54 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 189/3

54 ओवर समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की भारत पर कुल बढ़त 143 रनों की हो गई है. रचिन रवींद्र ने 30 रन और डेरिल मिचेल ने 14 रन बना लिए हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: ऋषभ पंत नहीं हुए फिट

भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन ऋषभ पंत मैदान में नहीं उतर सके हैं. ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने के लिए ध्रुव जुरेल मैदान पर आए हैं.

IND vs NZ 1st Test Day 3 Score Live: जल्दी विकेट लेना चाहेगा भारत

पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन न्यूजीलैंड 180/3 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाएगा. टीम इंडिया के गेंदबाज सुबह जल्दी विकेट लेकर मैच में वापसी का प्रयास करेंगे. बल्लेबाजी में भारत की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई थी.

बैकग्राउंड

India vs New Zealand Live Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खो कर 180 रन बना लिए थे. भारत की पहली पारी महज 46 रन बनाकर सिमट गई थी, इस तरह कीवी टीम अब तक 134 रनों की बढ़त कायम कर चुकी है. न्यूजीलैंड अब तीसरे दिन अपना स्कोर 180 रन से आगे बढ़ाएगी, वहीं टीम इंडिया सुबह न्यूजीलैंड को जल्दी समेटने के इरादे से मैदान में उतरेगी.


फिलहाल रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर डटे हुए हैं. रचिन ने 22 रन बना लिए हैं, दूसरी ओर मिचेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनकी पार्टनरशिप 26 रनों की हो गई है. टीम इंडिया के लिए अभी तक तीनों विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले ही रविचंद्रन अश्विन ने डेवोन कॉनवे को 91 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा था. उनके अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी एक-एक विकेट ले चुके हैं.


भारत इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरा था, लेकिन ये फैसला रोहित एंड कंपनी पर उल्टा पड़ गया. 9 रन पर भारतीय टीम को पहला झटका लगने के बाद जैसे विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया था. विराट कोहली, सरफराज खान और केएल राहुल समेत ऐसे 5 बल्लेबाज रहे जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम मजबूती से मैदान में डटी हुई है.


चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, इसलिए दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9:15 पर शुरू करवाया गया था. तीसरे दिन का खेल भी इसी समय पर शुरू होना है. मैच के तीसरे दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बारिश के विलेन बनने की संभावना बहुत कम है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन शाम के समय हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.