विश्व कप 2019 में आज भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से है. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस मुकाबले में अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. भारत-न्यूजीलैंड दोनों ही टीम अबतक अपने सभी मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है.


विश्व कप 2019 का यह 18वां मैच है. वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा और न्यूजीलैंड की टीम अपने चौथे मैच के लिए मैदान पर उतरेगी. मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा.


हालांकि इस मुकाबले में एक सबसे बड़ा डर का बारिश का है. आज के मैच के अगर मौसम की बात करें तो ज्यादातर आसार यही लग रहे हैं कि बारिश के कारण मैच पूरी तरह से धुल सकता है. वहीं अगर मौसम दोनों टीमों का साथ देती है तो खिलाड़ियों को यहां 10 डिग्री से भी कम तापमान में खेलना होगा. जो काफी मुश्किल साबित हो सकता है.


World Cup 2019 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा महामुकाबला, बारिश बिगाड़ सकती है खेल

वहीं भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह कि फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस मुकाबले से हो गए हैं. धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण तीन सप्ताह के लिए विश्व मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.


इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ भारतीय टीम के खिलाफ मैदान पर उतरना चाहेगी. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप के प्रैक्टिस मैच में एक-दूसरे से भिड़ चुकी है. जिसमें किवी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे.


भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?


कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 18वां मुकाबला ?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का 18वां मैच नॉटिंघम के टेंट ब्रिज में खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?


भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.


किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?


विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.


ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग


विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट  www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.