IND vs NZ, Michael Bracewell: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. हालांकि टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी. दरअसल, न्यूजीलैंड के ओर से मिचेल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से शानदार 140 रनों की पारी खेली. उन्होंने सैंटनर के साथ मिलकर कीवी टीम को जीत के करीब भी ला दिया था पर वह न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सकें.


ब्रेसवेल और सैंटनर ने कराई थी न्यूजीलैंड की वापसी
हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 131 रनों पर 6 विकेट खो चुकी थी. यहां से लग रहा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी. पर कीवी टीम के लिए बल्लेबाजी करन आए ब्रेसवेल ने मिचेल सैंटनर के साथ 162 रनों की साझेदारी निभाई. दोनों ने मिलकर कीवी टीम को मैच में फिर से वापस ला दिया. इस मुकाबले में मिचेल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से शानदार 140 रन बनाएं. वहीं सैंटनर ने 45 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए.


सिराज ने कराई भारत की वापसी
न्यूजीलैंड के हाथों में जाती जीत को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वापस छिना. सिराज ने ब्रेसवेल और सैंटनर की 162 रनों की साझेदारी तोड़ी. उन्होंने सैंटनर को 57 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. वहीं सिराज यहीं नहीं रूके उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिप्ले को भी बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा और भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.  


आपको बता दें कि भारत के लिए इस मुकाबले युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 208 रनों की पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


Hasim Amla Retirement: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर हाशिल अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो को कहा अलविदा