India vs New Zealand Semifinal: टीम इंडिया बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी. भारत का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. शमी इस विश्व कप में अभी तक 5 मैचों में 16 विकेट झटके हैं. उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अगर भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो जवागल श्रीनाथ टॉप पर हैं.
मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में अभी तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 16 विकेट झटके हैं. शमी ने श्रीलंका के खिलाफ महज 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में महज 54 रन देकर 5 विकेट लिए थे. शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लिए थे.
शमी भारत की मौजूदा टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने महज 13 मैचों में 30 विकेट लिए हैं. भारत के लिए श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लिए हैं. उन्होंने 30 मैचों में 51 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कुंबले ने 31 मैचों में 39 विकेट लिए हैं. कपिल देव ने 29 मैचों में 33 विकेट लिए हैं. जहीर खान ने 22 मैचों में 30 विकेट लिए हैं.
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर , रविचंद्रन अश्विन
न्यूजीलैंड टीम : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम, काइल जैमिसन
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत आ रहे हैं डेविड बेकहम, वानखेड़े में बैठकर देखेंगे भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल