New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में दमदार जीत हासिल की है. 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 17 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. टॉम लाथम और केन विलियमसन ने कीवी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई और इस जीत के साथ ही भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए जानते हैं कीवी टीम ने क्या रिकॉर्ड बनाया है.


लगातार सबसे अधिक घरेलू वनडे जीत


कीवी टीम ने अपने घर में लगातार 13वां वनडे मुकाबला जीता है और यह उनके लिए घर में लगातार सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड हो गया है. कीवी टीम की जीत का यह सिलसिला फरवरी 2019 में शुरू हुआ था जो अब तक लगातार जारी है. इससे पहले कीवी टीम ने 2015 में जनवरी से दिसंबर के बीच लगातार 12 होम वनडे मैच जीते थे. केवल यही दो मौके हैं जब कीवी टीम अपने घर में लगातार 10 या उससे अधिक वनडे मैच जीत सकी है.


न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत


भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया था. शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रन बनाते हुए भारत के लिए शतकीय ओपनिंग साझेदारी की थी. श्रेयस अय्यर ने भी 80 रनों की पारी खेलते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद दी थी. स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 88 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद विलियमसन और लाथम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.


लाथम ने 104 गेंदों में 145 रनों की नाबाद पारी खेली जो उनकी सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे पारी हो गई है. दूसरी ओर विलियमसन ने 98 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए और लाथम का बखूबी साथ निभाया.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 1st ODI: लाथम और विलियमसन के बीच 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी, भारतीय टीम 7 विकेट से हारी