IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी 'नई टीम इंडिया', यह खिलाड़ी निभा सकता है अहम भूमिका
IND vs NZ: 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. BCCI ने इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है.
India vs New Zealand T20 Series: 2021 टी20 विश्व कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. कीवी टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे की शुरूआत 17 नवंबर को पहले टी20 के साथ होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इसमें कई नए खिलाड़ियों को चुना गया है और इसीलिए इसे 'नई टीम इंडिया' कहा जा रहा है.
इन नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिली जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़, आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल, केकेआर के स्टार ओपनर वेंकटेश अय्यर और दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा चर्चा वेंकटेश अय्यर की हो रही है, क्योंकि आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से पहले इस खिलाड़ी को कोई जानता तक नहीं था.
अहम भूमिका निभा सकते हैं वेंकटेश अय्यर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वेंकटेश अय्यर टीम के लिए एक नया रोल निभा सकते हैं. बताया जा रहा है कि अय्यर भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में बतौर ओपनर खेले थे. इस दौरान 10 मैचों में उन्होंने 41.11 की औसत से 370 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे.
टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा ( कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य़कुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.