IND vs NZ: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, विलियमसन के बाद टी20 सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार ऑलराउंडर
IND vs NZ, 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
![IND vs NZ: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, विलियमसन के बाद टी20 सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार ऑलराउंडर IND vs NZ New Zealand got a big blow star all-rounder Kyle Jamieson is out of the T20 series after Williamson IND vs NZ: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, विलियमसन के बाद टी20 सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार ऑलराउंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/8928a11ef44a02263658ba022a3d422e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand, T20 Series 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. केन विलियमसन के बाद स्टार ऑलराउंडर काइल जैमीसन भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह भी विलियमसन की तरह टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दी है.
क्या बोले न्यूजीलैंड के कोच?
न्यूजीलैंड के कोच स्टीड ने कहा, "हमने केन और काइल के साथ बात करके फैसला किया कि वे इस टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. वे दोनों टेस्ट मैचों के लिए तैयारी करेंगे. टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के अलावा अन्य खिलाड़ी भी शामिल हों. इस समय थोड़ा कार्यो को आसान बनाया जा रहा है, क्योंकि हमें एक व्यस्त शेड्यूल के तहत पांच दिनों में तीन टी20 मैचों के साथ-साथ तीन अलग-अलग शहरों की यात्रा करनी है."
जैमीसन और विलियमसन के अलावा टी20 सीरीज में खेलने वाले कप्तान टिम साउदी, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और डेरिल मिशेल को टेस्ट टीम में भी नामित किया गया है. स्टीड ने यह भी बताया कि टीम के सभी 13 सदस्यों को टी20 में खेलने का मौका मिलेगा और यह हमारे ऊपर है कि हम खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन कैसे करते हैं, विशेष रूप से हमारे लिए आने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज अहम होगी, जिसकी तैयारी एक हफ्ते पहले शुरू की जाएगी.
लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी तय
स्टीड ने कहा कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट की वजह से टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे, उन्हें भारत के खिलाफ पहले टी20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा, "बुधवार को लॉकी के खेलने की पूरी संभावना है. उन्हें फिर से खेलते देखना शानदार रहेगा. वह अपनी चोट से ठीक हो गए हैं जो उन्हें विश्व कप की शुरुआत में लगी थी, इसलिए यह हमारे लिए खुशी की बात है."
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: जानें कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
Wasim Jaffer: ICC के शेड्यूल पर वसीम जाफर ने लिए मजे, कहा- एक गई दूसरी आती है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)