Tim Southee Statement before Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत 17 नवंबर से हो जाएगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ पहला मैच जयपुर में खेलने के लिए तैयार है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट की उपविजेता रही. ऐसे में यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. हालांकि इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह पर टिम साउदी (Tim Southee) को न्यूजीलैंड की कमान सौंपी गई है. देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के पहले मुकाबले में कौन सी टीम अपना जलवा बिखेरेगी. 


मैच से पहले यह बोले टिम साउदी
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने मंगलवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के खिलाफ सीरीज को चुनौतीपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "हमने टी20 विश्व कप में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और लेकिन फाइनल में नहीं जीतने से निराश हैं. अब हमें अपना ध्यान इस श्रृंखला और भारत में खेलने की नई चुनौती पर केंद्रित करना होगा." साउदी ने विलियमसन के टी20 सीरीज से बारह होने पर टीम के लिए खराब बताया और कहा कि टीम को एक बड़ी कमी खलेगी. 


टिम साउदी ने विलियमसन को लेकर कहा कि, "वह एक महान खिलाड़ी हैं. टीम को उनकी कमी महसूस होगी, लेकिन उनकी जगह पर आए नए खिलाड़ी के लिए यह अच्छा अवसर है. न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी करना हमेशा रोमांचक होता है. मैं इस चुनौती और सम्मान के लिए तैयार हूं." साउदी ने टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि फाइनल मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 


यह भी पढ़ेंः ICC Tournaments Schedule: आईसीसी ने 2031 तक के टूर्नामेंट का शेड्यूल किया जारी, देखें कब और कहां होंगे ये बड़े इवेंट्स


T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका!