IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का एलान, ट्रेंट बोल्ट को नहीं मिली जगह
India vs New Zealand: 2021 टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे की शुरुआत 17 नवंबर से होगी.
![IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का एलान, ट्रेंट बोल्ट को नहीं मिली जगह IND vs NZ: New Zealand team announced for Test series against India, Trent Boult did not get place IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का एलान, ट्रेंट बोल्ट को नहीं मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/bbc2531a85236d2b0a57558054153891_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand Test squad for India: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने भारत के खिलाफ खेली जानी वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया गया है. वहीं भारतीय कंडीशंस को देखते हुए पांच स्पिन गेंदबाजों को कीवी टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को पहले टी20 से होगी.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर के रूप में तीन मुख्य स्पिनर्स को जगह मिली है. साथ ही रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स को भी टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी भी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.
स्टार तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लगातार बायो बबल में रहने के कारण इस दौरे से खुद को बाहर रखा है. कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने खुद को भारत दौरे के लिए अनुपलब्ध बताया था.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग और नील वैगनर.
यहां जानें न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल-
टी20 सीरीज़
पहला टी20- 17 नवंबर (जयपुर)
दूसरा टी20- 19 नवंबर (रांची)
तीसरा टी20- 21 नवंबर (कोलकाता)
टेस्ट सीरीज़
पहला टेस्ट- 28-29 नवंबर (कानपुर)
दूसरा टेस्ट- 03-07 दिसंबर (मुंबई)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)