IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे के लिए जयपुर पहुंची, 17 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी20
New Zealand tour of India: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत आ गई है. कीवी टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरूआत 17 नवंबर से होगी.
New Zealand Team Reaches Jaipur for India Tour: ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड प्लेन से भारत पहुंच गई. बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा. कीवी टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरूआत 17 नवंबर से होगी.
राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी. कल से टीम अभ्यास करेगी. ’ वहीं न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, "पहली बार टी20 विश्व कप के तुरंत बाद दूसरी सीरीज खेल रहे हैं. यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसका सामना करना होगा."
Finishing up at the @T20WorldCup with a hug from our bus driver Santhosh. Next stop Jaipur! #T20WorldCup #INDvNZ pic.twitter.com/BdHPCHyzrX
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 15, 2021
बता दें कि न्यूजीलैंड टेस्ट टीम को 09 सदस्य पिछले हफ्ते ही भारत आ गए थे. ये सभी टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं थे. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा.
जानें कब खेली जाएगी तीन मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20 इंटरनेशनल: 17 नवंबर 2021, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (शाम 7 बजे से)
दूसरा टी 20: 19 नवंबर 2021, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची (शाम 7 बजे से)
तीसरा टी20: 21 नवंबर 2021, ईडन गार्डन, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
जानें कब खेली जाएगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर: सुबह 9:30 बजे से
दूसरा टेस्ट: 3-7 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई: सुबह 9:30 बजे
टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.