India vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी महीने में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के इस दौरे के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. न्यूजीलैंड टीम के इस दौरे की शुरूआत 18 जनवरी से होगी. वहीं इस दौरे का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा.


तीन मैचों की होगी वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे की शुरूआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी. वनडे श्रंख्ला की शुरूआत 18 जनवरी से होगी. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में तो वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा.


टी20 सीरीज में भी होंगे तीन मुकाबले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी से होगी. टी20 का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. टी20 श्रंख्ला का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.


न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज शेड्यूल


पहला वनडे – 18 जनवरी, हैदराबाद


दूसरा वनडे – 21 जनवरी, रायपुर


तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर


पहला टी20 – 27 जनवरी, रांची


दूसरा टी20 – 29 जनवरी, लखनऊ


तीसरा टी20 – 1 फरवरी, अहमदाबाद      


भारत ने भी किया था न्यूजीलैंड का दौरा
आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पहुंची थी. भारतीय टीम ने अपने इस दौरे पर टी20 सीरीज अपने नाम की थी. तो वहीं न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड जब भारत का दौरा करेगी तो मेजबान टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.     


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: चोट के बाद भी रोहित शर्मा को बैटिंग करता देख इमोशनल हुई पत्नी रितिका, सोशल मीडिया पर शेयर की खास स्टोरी