IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता, संजू सैमसन बाहर, देखें प्लेइंग इलेवन
NZ vs IND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन के सिडॉन पार्क में खेला जाएगा. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहलेगेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारत ने इस मैच में दो बदलाव किया है. इस मैच में दीपक चाहर की वापसी हुई है वह शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में वापस आए हैं. वहीं संजू सैमसन को भी इस मैच में रेस्ट दिया गया है. उनके स्थान पर दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है.
भारतीय टीम इस वनडे सीरीज में फिलहाल 1-0 से पिछे चल रही है. टीम इंडिया के लिए ऐसे में यह मैच करो या मरो वाला है. अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी हो गया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी.
पिच रिपोर्ट
हैमिल्टन में बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है. इस पिच पर पहले बैटिंग करने का फैसला सही माना जाएगा. कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर विरोधी पर दवाब बनाना चाहेगी.
मौसम का मिजाज
रविवार के दिन यहां दोपहर से लेकर शाम तक बारिश की संभावना जताई गई है. यानी मैच के बारिश से बाधित होने की पूरी-पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 2022: विराट कोहली से खुद की तुलना पर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, कही ये बात