India vs New Zealand: रविवार को लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत मिली. न्यूजीलैंड की टीम यहां पहले खेलने के बाद सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी. हालांकि, टीम इंडिया को 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंतिम गेंद पर उसे जीत मिली. सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. 


मैच में नहीं लगा कोई छक्का


इस टी20 मुकाबले में कुल 39.5 ओवर यानी 239 गेंदों में का खेल हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 19.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया. हालांकि, 239 गेंदों के खेल में एक भी छक्का नहीं लगा. इंटरनेशनल टी20 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 239 गेंदों तक कोई छक्का नहीं लगा है. इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में मीरपुर में खेले गए टी20 मैच में 238 गेंदों के खेल में कोई छक्का नहीं लगा था. 


एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक गेंदें जहां कोई छक्का नहीं लगा


239 गेंद- भारत बनाम न्यूजीलैंड लखनऊ 2023*
238 गेंद-  बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मीरपुर 2021
223 गेंद-  इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कार्डिफ 2010
207 गेंद-  श्रीलंका बनाम भारत कोलंबो आरपीएस 2021


लखनऊ की पिच पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या


भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, 'यह एक चौंकाने वाली पिच थी. हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पास बेहतर पिचें हों. यहां पर तो 120 रन का स्कोर भी डिफेंड किया जा सकता है. यह वाकई हैरान कर देने वाली विकेट थी, फास्ट बॉलर्स तक की गेंदें उड़ी जा रही थीं.' हार्दिक ने बताया कि पिच को देखते हुए ही उनकी टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान अलग-अलग रणनीति के साथ काम किया और आखिर में वे कामयाब भी रहे.


यह भी पढ़ें...


BCCI Central Contracts: सूर्यकुमार, शुभमन और हार्दिक को मिलेगा प्रमोशन! फरवरी में हो सकती है BCCI के नए केन्द्रीय अनुबंधों की घोषणा