India vs New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 25 नवंबर से होने जा रही है. टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे. वहीं इस सीरीज के पहले मैच से पहले कप्तान शिखर धवन ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कप्तानी में संतुलन बनाए रखना और प्लेयर्स का भरोसा जीतना महत्वपूर्ण होता है.


धवन ने दिया बड़ा बयान
वनडे टीम में भारत की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने न्यूजीलैंड सीरीज के पहले कहा कि ‘कप्तानी में संतुलन बनाए रखना और खिलाड़ियों का भरोसा जीतना महत्वपूर्ण होता है. मैं बड़ी मुश्किल से प्रेशर महसूस करता हूं और अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखता हूं. आप जितना अधिक मैच खेलते हैं आप अपने फैसलों को लेकर उतने अधिक आश्वस्त रहते हैं. इससे पहले भी ऐसे मौके आते थे जब में किसी बॉलर के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसे एक्सट्रा ओवर दे देता था पर अब मैं परिपक्व हो गया हूं. अगर किसी को बुरा लगेगा तो भी मैं वहीं फैसला करूंगा जिससे टीम को फायदा पहुंचे’.


धवन ने यह भी कहा कि ‘अगर किसी बॉलर की गेंद पर शॉट लगता है तो यह जानना महत्वपूर्ण होता है कि उससे कब बात करनी है. जब माहौल गर्म हो तो उससे मैं बात नहीं करूंगा बल्कि उसके बजाय मैं उससे बाद में सहजता से बात करूंगा’.


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.


वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ ODI: पहले वनडे में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला


IND vs NZ 2022: मनीष पांडे का बयान, कहा- मुझे लगा कि संजू सैमसन को मौके जरूर मिलेंगे, लेकिन...