IND vs NZ: अर्शदीप सिंह को किसने बनाया खतरनाक बॉलर? गेंदबाज ने खुद बताया
India vs New Zealand: अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपने सीनियर गेंदबाजों से बहुत कुछ सीखा है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं.
![IND vs NZ: अर्शदीप सिंह को किसने बनाया खतरनाक बॉलर? गेंदबाज ने खुद बताया IND vs NZ ODI Seires Arshdeep Singh says senior bowler like Bhuvneshwar Kumar taught him tricks of bowling IND vs NZ: अर्शदीप सिंह को किसने बनाया खतरनाक बॉलर? गेंदबाज ने खुद बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/f78a146fa7df16717a54797e65dba0681669277450011366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arshdeep singh On Bhuvneshwar Kumar: भारत के उभरते युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए बीते कुछ समय से बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं. वह पावरप्ले और स्लॉग ओवर्स में गेंदबाजी करने के उस्ताद माने जाते हैं. आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के लिए वह कई बार डेथ ओवर्स में बॉलिंग कर चुके हैं. उन्होंने अपनी सधी और सटीक लाइन लेंथ पर कई बड़े बल्लेबाजों के विकेट उखाड़े हैं. हाल ही में अर्शदीप ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कैसे अपनी गेंदबाजी को धारदार और मारक बनाया.
भुवनेश्वर कुमार ने की मदद
अर्शदीप सिंह ने बीते मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में करियर की बेस्ट बॉलिंग की. इस दौरान उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट झटके. अपनी इस बेहतरीन बॉलिंग के बारे में उन्होंने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा, मैंने हमेशा सीनियर गेंदबाजों से सीखने की कोशिश की है. मैंने नकलबॉल भुवनेश्वर कुमार से सीखी. आपसे (मोहम्मद सिराज) हार्ड लेंथ पर बॉलिंग करना सीखा जबकि सटीक यॉर्कर डालना मैंने मोहम्मद शमी से सीखा.
हैट्रिक से चूके अर्शदीप
अर्शदीप ने इस दौरान कहा, मैं हमेशा हर दिन अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं. जब भी जरूरत होती है टीम में योगदान देता हूं और आगे बढ़ने और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करता हूं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप हैट्रिक के करीब थी. 19 ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद पर डारेल मिचेल और ईश सोढी को आउट किया. हालांकि यह उनका दुर्भाग्य था कि वह हैट्रिक नहीं ले पाए. उन्होंने कहा, मैंने सोचा था कि मैच में हैट्रिक या पांच विकेट ले सकता हूं. लेकिन आप रन आउट करके टीम को हैट्रिक दे सकते हैं. उन्होंने कहा, मैच में सीनियर गेंदबाजों ने मुझे बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए लेंथ और धीमी गेंद करने के लिए कहा था. अर्शदीप के मुताबिक, जब आप देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो काफी अच्छा लगता है.
य़ह भी पढ़ें:
IND vs NZ: उमरान मलिक-अर्शदीप सिंह वनडे डेब्यू के लिए तैयार, जानिए प्लेइंग XI में किसे मिलेगा मौका
IND vs BAN: पृथ्वी शॉ को फिर किया गया नजरअंदाज, बांग्लादेश दौरे पर इंडिया ए टीम में नहीं दी गई जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)