India vs New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है. न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले भी भारत दौरे पर वनडे सीरीज के लिए आ चुके हैं. भारत ने साल 2016 में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया था. यह मैच यादगार रहा था. इसमें भारतीय गेंदबाजों ने उसे महज 79 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था. न्यूजीलैंड का हाल भी श्रीलंका की तरह हो गया था. श्रीलंकाई टीम हाल ही में सीरीज के आखिरी मुकाबले में 73 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. 


दरअसल साल 2016 में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान सीरीज का पांचवां मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 269 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए थे. कोहली ने 2 चौके और एक छक्का लगाया था. महेंद्र सिंह धोनी ने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए थे. वे कप्तान भी थी. इस तरह टीम इंडिया ने 6 विकेटों के नुकसान के साथ न्यूजीलैंड को 270 रनों का लक्ष्य दिया.


टीम इंडिया के दिए लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. न्यूजीलैंड ने ऑलआउट होने तक 79 रन बनाए और 190 रनों से हार का सामना किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन केन विलियमसन ने बनाए थे. इस मुकाबले में भारत की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. टीम इंडिया के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. उन्होंने 6 ओवरों में 18 रन दिए और 2 मेडन ओवर भी निकाले. अक्षर पटेल ने 4.1 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को भी एक-एक सफलता हाथ लगी थी.


यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानें हैदराबाद में भारत का कैसा रहा है रिकॉर्ड