IND vs NZ: भारत के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- ‘वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड सीरीज शुभमन गिल के लिए गोल्डन चांस’
Shubman Gill: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज उनके लिए गोल्डन चांस है.
Sunil Gavaskar on Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरआत 25 नवंबर से होने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल से टीम को काफी उम्मीदें हैं. वहीं इस सीरीज और शुभमन गिल के बैटिंग को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड वनडे सीरीज एक गोल्डन चांस की तरह है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज गिल के लिए गोल्डन चांस
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज भारत के युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए एक गोल्डन चांस की तरह है. गिल अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना आसान हो जाएगा’. आपको बता दें कि इस सीरीज में टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.
शानदार फॉर्म में हैं गिल
भारत के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे मैचों में 82, 33 और 130 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक भी था. वहीं गिल इस दौरे पर सबसे कम इनिंग्स में 500 रन बनाने वाले भारतीय बैट्समैन बने थे. गिल ने यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़कर बनाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी गिल अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे और बल्ले से बड़ी पारियां खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ ODI Series: कप्तानी को लेकर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात