India vs New Zealand ODI Series: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. इस श्रृंखला का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा. शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. एकदिवसीय कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है. अपनी कप्तानी में एक बार फिर वह भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगे. हाल में धवन को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी भी सौंपी गई है. न्यूजीलैंड टूर से लेकर आगामी आईपीएल में कप्तान के तौर पर उनकी कड़ी परीक्षा होने वाली है. एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि लीडरशिप को और बेहतर करने के लिए उन्हें किन चीजों पर काम करने की जरूरत है? शिखर ने इस सवाल का जवाब बेहतरीन अंदाज में दिया.


विनम्रता है सफलता की कुंजी


ईएसपीएनक्रिकइंफो से साक्षात्कार के दौरान जब शिखर धवन से पूछा गया कि उन्हें नेतृत्व को बेहतर करने के लिए किन क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैंने अभी इसके बारे में नहीं सोचा है. मैंने अभी भारत की कप्तानी तीन या चार दौरों पर की है. मेरा कार्यकाल अब तक काफी सफल रहा है. मैं जहां कहीं जाता हूं एक भावनात्मक बंधन काफी महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने आगे कहा, एक कप्तान के रूप में अपने इगो को नियंत्रण में रखना, मैदान पर विन्रम बने रहना, करुणा दिखाना मेरे लिए कप्तान के तौर पर यही सफलता की कुंजी है. 


SRH की कप्तानी के अनुभव पर बोले धवन


इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन से पूछा गया कि आईपीएल 2014 में सनराइजर्स की कप्तानी करने का अनुभव कैसा रहा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे अब भी लगता है कि आपको कप्तानी के लिए एक पूरा सीजन दिया जाना चाहिए. धवन ने कहा, अगर मुझे पता होता कि हाफ सीजन के लिए सनराइजर्स की कप्तानी दी जा रही है तो मैं मना कर देता. उस सीजन में एक बल्लेबाज के तौर पर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था. शायद टीम मैनेजमेंट को लगा होगा मैं दबाव में हूं. मुझे ऐसा महसूस हुआ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैंने उस समय उनका फैसला मान लिया. 


वनडे में कप्तान के तौर पर धवन


भारत के एकदिवसीय कप्तान के रूप में शिखर धवन काफी सफल रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 9 वनडे मैच खेले जिनमें 7 जीते और 2 हारे. जीत प्रतिशत के हिसाब से अनिल कुंबले, गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने भारत की वनडे में कप्तानी करते हुए सौ फीसदी मैच जीते हैं. जबकि रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 81.25 है. वनडे में विनिंग प्रसेंटेज के तौर पर शिखर धवन भारत के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में 77.77 फीसदी मैच जीते हैं. 


यह भी  पढ़ें:


Surya Kumar Batting: सूर्यकुमार यादव की बैटिंग के फैन हुए ग्लेन मैक्सवेल, कहा – ‘उन्हें BBL में खरीदना नामुमकिन’


SA 20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलेंगे जोफ्रा आर्चर, MI केपटाउन से जुड़े