Shreyas Iyer Against Short Ball: श्रेयस अय्यर अपने खेल में सुधार करने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. लंबे वक़्त से अय्यर की कमजोरी रही शॉर्ट बॉल उनके लिए मुसीबत बनी हुई है. विश्व कप में धर्मशाला के मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया. बोल्ट ने अय्यर को शॉर्ट बॉल के ज़रिए शिकार बनाया. 


लंबे वक़्त से अय्यर को शॉर्ट बॉल पर आउट होते देखा जा रहा है. अय्यर ने बोल्ट की शॉर्ट बॉल पर पुल खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में उठ गई और ज़्यादा दूर नहीं जा सकी. अय्यर का कैच डेवोन कॉन्वे ने लपका. अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए दिख रहे थे. उन्होंने 29 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली. 


इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पेसर हारिस रऊफ ने भी श्रेयस अय्यर को शॉर्ट बॉल के ज़रिए चलता किया था. इसी तरह उन्हें एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार शॉर्ट बॉल पर आउट होते देखा गया है. हालांकि इसके बावाजूद भी अय्यर के खेल में शॉर्ट बॉल के खिलाफ कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. 


अय्यर ने अब तक विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 25 नाबाद, पाकिस्तान के खिलाफ 53 नाबाद, बांग्लादेश के खिलाफ 19 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 33 रन स्कोर किए हैं. 


भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं अय्यर 


अय्यर अब तक भारत के लिए 10 टेस्ट, 51 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 16 पारियों में वे 44.40 की औसत से 666, वनडे की 46 पारियों में 46.29 की औसत से 1898 और टी20 इंटरनेशनल में 135.98 के स्ट्राइक रेट से 1043 रन स्कोर कर चुके हैं. उनके बल्ले से टेस्ट 1 और वनडे में 3 शतक निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 4 छक्के जड़कर वो कर दिखाया जो कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया