Kuldeep Yadav's Fast Bowl: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मीडियम पेसर के रूप में दिखाई दिए. कुलदीप ने अपने छठे और पारी के 33वें ओवर में उस रफ्तार से गेंद फेंकी, जो आमतौर पर स्पिनर्स से देखने को नहीं मिलती है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. 


वहीं कुलदीप की गेंद बात करें तो उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर 113.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. अमूमन मीडियम पेसर और पार्ट टाइम मीडियम पेसर को इतनी को इस रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हुए देखा जाता है. कुलदीप की इस गेंद से बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल भी हैरान रहे गए थे. गेंद मिचेल की बॉडी पर जाकर लगी. कुलदीप की पेस देख कप्तान रोहित शर्मा भी हंसने लगे. वहीं मुकाबले में कुलदीप ने 10 ओवर में 7.30 की इकॉनमी से 73 रन खर्च 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कप्तान टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्ल को चलता किया. 


वहीं टूर्नामेंट में कुलदीप अब तक 5 मैचों में 29.62 की इकॉनमी से 8 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4.74 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 37.50 का रहा है. 






273 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूज़ीलैंड 


मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए डेरिल मिचेल ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 127 गेंदों में 130 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा नंबर की पर रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों में 75 रन स्कोर किए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. 


वहीं गेंदबाज़ी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 और सिराज, बुमराह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं कीवी टीम का एक विकेट रन आउट के ज़रिए गिरा, जो विकेटकीपर केएल राहुल ने किया.


 


ये भी पढ़ें...


Shubhman Gill: वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल, बाबर-आमला समेत सभी को पछाड़ा