एक्सप्लोरर
Advertisement
Mohammed Shami: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर शमी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया. शमी ने इस मैच के ज़रिए एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Mohammed Shami's ODI World Cup Record: मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में 5 विकेट झटके. इस दौरान वे वनडे विश्व कप की दूसरी हैट्रिक से भी चूके. लेकिन उन्होंने 50 ओवर के टूर्नामेंट में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के ज़रिए मोहम्मद शमी 2023 के वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेल रहे हैं और पहले ही मैच में उन्होंने कमाल करते हुए कपिल देव जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले वे पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह के साथ वर्ल्ड कप में 1 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ों में शुमार थे. लेकिन अब वे टूर्नामेंट में दो 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.
शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में पहला 5 विकेट हॉल 2019 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ लिया था. तब उन्होंने 54 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे. वहीं आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय पेसर ने 69 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए. शमी ने आज विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया.
वर्ल्ड कप में ऐसे हैं शमी के आंकड़े
मैच- 12
विकेट- 36
औसत- 15.02
स्ट्राइक रेट- 17.6
विकेट- 36
औसत- 15.02
स्ट्राइक रेट- 17.6
इकॉनमी- 5.09
वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज़
- 2 बार- मोहम्मद शमी
- 1 बार- कपिल देव
- 1 बार- वेंकटेश प्रसाद
- 1 बार- रॉबिन सिंह
- 1 बार- आशीष नेहरा
- 1 बार- युवराज सिंह.
273 रनों पर सिमटी न्यूज़ीलैंड
बता दें मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम 50 ओवर में 273 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 130 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: न्यूजीलैंड 273 रन पर सिमटी, डेरिल मिचेल ने जड़ा तूफानी शतक; मोहम्मद शमी ने खोला पंजा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement