Mohammed Shami's ODI World Cup Record: मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में 5 विकेट झटके. इस दौरान वे वनडे विश्व कप की दूसरी हैट्रिक से भी चूके. लेकिन उन्होंने 50 ओवर के टूर्नामेंट में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के ज़रिए मोहम्मद शमी 2023 के वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेल रहे हैं और पहले ही मैच में उन्होंने कमाल करते हुए कपिल देव जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. 

 

शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले वे पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह के साथ वर्ल्ड कप में 1 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ों में शुमार थे. लेकिन अब वे टूर्नामेंट में दो 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. 

 

शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में पहला 5 विकेट हॉल 2019 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ लिया था. तब उन्होंने 54 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे. वहीं आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय पेसर ने 69 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए. शमी ने आज विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया. 

 

वर्ल्ड कप में ऐसे हैं शमी के आंकड़े  

मैच- 12
विकेट- 36
औसत- 15.02
स्ट्राइक रेट- 17.6

इकॉनमी- 5.09

 

वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ 


  • 2 बार- मोहम्मद शमी

  • 1 बार- कपिल देव

  • 1 बार- वेंकटेश प्रसाद

  • 1 बार- रॉबिन सिंह 

  • 1 बार- आशीष नेहरा 

  • 1 बार- युवराज सिंह. 


273 रनों पर सिमटी न्यूज़ीलैंड 

 

बता दें मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम 50 ओवर में 273 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 130 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.

 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: न्यूजीलैंड 273 रन पर सिमटी, डेरिल मिचेल ने जड़ा तूफानी शतक; मोहम्मद शमी ने खोला पंजा