Watch: रवींद्र जडेजा से छूटा बेहद ही सिंपल कैच, पत्नी रिवाबा भी रहे गईं दंग, तेज़ी से वायरल हो रहा रिएक्शन
Ravindra Jadeja: भारतीय फील्डर रवींद्र जडेजा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बिल्कुल आसान सा कैच टपकाया, जिसे देख उनकी पत्नी भी हैरान रहे गईं.
Ravindra Jadeja's Dropped Catch: जड्डू यानी रवींद जडेजा न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के टॉप फील्डर्स में शुमार हैं. जडेजा को शायद ही आपने कैच छोड़ते हुए देखा हो. लेकिन विश्व कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में जडेजा ने एक बेहद ही सिंपल कैच टपका दिया, जिसे देख उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा भी दंग रहे गईं. जडेजा की पत्नी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
रिवाबा भारत और न्यूज़ीलैंड का मुकाबला देखने के लिए धर्मशाला पहुंची हैं. इसी बीच उन्हें जडेजा की खराब फील्डिंग देखने को मिली. जडेजा ने न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा. जब रचिन का कैच छूटा तो वो 12 रन के स्कोर पर थे और फिर उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 (87 गेंद) रनों की पारी खेली, जिसके बाद मोहम्मद शमी ने उन्हें पारी के 34वें ओवर में चलता किया.
वहीं जडेजा ने शमी की ही गेंद पर रचिन का कैच टपकाया था. रचिन ने शमी की गेंद पर प्वाइंट पर शॉट खेला और गेंद सीधा जडेजा ओर गई, जिसे उन्होंने घुटनों के बल बैठकर कैच लपकना चाहा, लेकिन गेंद उनके हाथ में आकर निकल गई. जडेजा के कैच छोड़ने पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ.
Reaction of Rivaba Jadeja on Ravindra Jadeja's drop catch. pic.twitter.com/9cLQxaVz8C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
विश्व कप पहला मुकाबला खेल रहे हैं शमी-सूर्या
बता दें कि मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेल रहे हैं. शमी ने टूर्नामेंट में पहली ही गेंद पर विकेट झटका. उन्होंने विल यंग को बोल्ड कर चलता किया. वहीं इस मैच में हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर हैं, जिनकी जगह पर टीम में दो बदलाव देखने को मिले. चोटिल हार्दिक के अलावा तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. शार्दुल की जगह शमी को तीसरे पेसर के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें...