IND vs NZ ODIs Stats: वनडे क्रिकेट में 110 बार भिड़ चुके हैं भारत और न्यूजीलैंड, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक हुए वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं.
![IND vs NZ ODIs Stats: वनडे क्रिकेट में 110 बार भिड़ चुके हैं भारत और न्यूजीलैंड, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े IND vs NZ ODIs Stats records head to head most runs most wickets highest score IND vs NZ ODIs Stats: वनडे क्रिकेट में 110 बार भिड़ चुके हैं भारत और न्यूजीलैंड, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/2206560c960051679cab6ff8d09186011669266615637300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ ODIs Records: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. अब तक दोनों टीमें 110 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें 55 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि कीवी टीम को 49 जीत हासिल हुई है. एक मैच टाई रहा है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. इन मुकाबलों में 10 सबसे खास आंकड़े क्या रहे हैं, यहां पढ़ें...
1. सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारतीय टीम ने 8 मार्च 2009 को हुए क्राइस्टचर्च वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 392 रन बनाए थे.
2. निम्नतम स्कोर: 29 अक्टूबर 2016 को हुए विशाखापट्टनम वनडे में कीवी टीम महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: अगस्त 2010 में हुए दांबुला वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 200 रन से हराया था.
4. सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैचों में 1750 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.05 रहा है.
5. सर्वश्रेष्ठ पारी: नवंबर 1999 के हैदराबाद वनडे में सचिन तेंदुलकर ने कीवी टीम के खिलाफ 150 गेंद पर 186 रन की नाबाद पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा शतक: वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतक जड़े हैं. कीवी टीम के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 50+ रहा है.
7. सबसे ज्यादा विकेट: यहां भी भारतीय खिलाड़ी ही आगे है. जवागल श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 मैचों में 51 विकेट झटके हैं.
8. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: अगस्त 2005 में बुलवायो वनडे में शेन बॉन्ड ने भारत के खिलाफ महज 19 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे.
9. सबसे ज्यादा मैच: सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैच खेले हैं.
10. सबसे बड़ी साझेदारी: नवंबर 1999 के हैदराबाद वनडे में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 331 रन की साझेदारी हुई थी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)