IND vs NZ: पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाकर बनाया ये खास कीर्तिमान, छुआ सचिन तेंदुलकर का ये अद्भुत रिकॉर्ड
भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी क्राइस्टचर्च टेस्ट में अर्धशतक जमाकर शॉ सचिन तेंदुलकर के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली: इस समय भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. शॉ ने 64 गेंदों पर 54 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा. 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज इस अर्धशतक के साथ ही भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए. शॉ का विदेशी जमीन पर यह पहला अर्धशतक था.
पृथ्वी शॉ कीवी धरती पर अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 1990 में महज 16 वर्ष 291 दिनों की उम्र में न्यूजीलैंड की धरती पर नेपियर में अर्धशतक जमाया था. इसके बाद युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 20 वर्ष 112 दिन की उम्र में क्राइस्टचर्च के मैदान फिफ्टी जमाई. तीसरे स्थान पर अतुल वासन हैं, जिन्होंने 21 वर्ष 336 दिन की उम्र में ऑकलैंड में साल 1990 में अर्धशतक जमाया था.
Prithvi Shaw departs after scoring a half-century here at the Hagley Oval. His 2nd in Tests and first away from home. Live - https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/oZgPpbOsuH
— BCCI (@BCCI) February 29, 2020
पृथ्वी शॉ भारतीय टीम की तरफ से अब तक 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 66.75 की औसत से 267 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं वह टीम इंडिया के लिए अब तक खेले 3 वनडे मुकाबलों में 28.00 की औसत से 84 रन बना चुके हैं. बता दें कि भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड में बच्चियों को जेमिमा रॉड्रिग्स ने सिखाया बॉलीवुड डांस, वायरल हुआ डांस वीडियो