T20 Series 2021, IND vs NZ: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर भारतीय टीम (IND) बुधवार को टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी. इस सीरीज में बीसीसीआई ने विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि कई खिलाड़ी पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से डेब्यू कर सकते हैं. दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत को केवल 6 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे. इस लिहाज से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 2 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में सफलता हासिल की. कुल मिलाकर आंकड़ों में न्यूजीलैंड की टीम मजबूत दिखाई दे रही है. लेकिन मैच का रिजल्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई सिंह स्टेडियम में अभी तक एक टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी नहीं हुई है. हालांकि इस मैदान पर आईपीएल के कई मैच खेले गए हैं. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखे गए हैं. इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलने की उम्मीद है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब और कहां खेले जाएंगे टी20 सीरीज के मुकाबले, यहां देखें पूरी डिटेल