India vs New Zealand 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के फैंस को काफी निराश हुए. अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले भी फैंस के लिए बुरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार इस मैच के दौरान भी बारिश विलेन बन सकती और बादल जमकर बरस सकते हैं.
दूसरे टी20 में बारिश बन सकती है विलेन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार, 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है. दरअसल, Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दिन माउंट माउंगानुई में पूरे दिन बारिश हो सकती है. इस दिन बारिश होने की 84 फीसदी संभावनाएं जताई गई है. ऐसे में संभव है कि बारिश के कारण दूसरा टी20 मैच भी रद्द हो जाए. माउंट माउंगानुई में शनिवार को भी मौसम खराब रह सकता है ऐसे में दोनों टीमों के प्लेयर्स प्रैक्टिस से भी दूर रह सकते हैं.
आपको बता दें कि बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला रद्द कर दिया गया. दरअसल, आज वेलिंग्टन में इतनी अधिक बारिश हुई कि इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. वहीं मौसम विभाग ने दूसरे टी20 मैच को लेकर भी कहा है कि उस दिन भी बारिश काफी तेज हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच भी रद्द हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे शुभमन गिल, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'
FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम के पास नहीं मिलेगी बियर, कतर ने बदली शराब नीति