India vs New Zealand: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत को लगातार मौके पर मौके दे रही है. पर वह इस मौके को अबतक भुनाने में कामयाब नहीं हो पाएं.
वहीं मैच के शुरू होने से पहले ऋषभ पंत से बात करते हुए दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सवाल पूछा कि आपका टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इस सवाल पर भड़कते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि रिकॉर्ड बस एक नंबर है मेरे लिए.
ऋषभ पंत हर्षा भोगले के सवाल पर भड़के
मैच के शुरू होने से पहले ऋषभ पंत से हर्षा भोगले ने सवाल किया कि आपको रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. इस सवाल पर पंत भड़क गए और उन्होंने कहा कि ‘रिकॉर्ड तो सिर्फ नंबर है मेरे लिए, मेरा व्हाइट बॉल का रिकॉर्ड भी कोई खराब नहीं है. मेरे लिए तुलना करना अभी ठीक नहीं है, क्योंकि मेरी उम्र अभी कम है इसके बारे में तो मैं तब सोचूंगा जब मैं 32-34 साल का हो जाउंगा’. आपको बता दें कि पंत को लगातार मौके दिए जा रहे हैं. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ रहा है.
लगातार बैटिंग में फ्लॉप हो रहे हैं पंत
ऋषभ पंत आज क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में नंबर चार पर मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर बैटिंग के लिए आए थे. सभी को उम्मीद थी की पंत अपने खराब फॉर्म को अब पीछे छोड़ते हुए इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे पर ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, 10 रन के स्कोर पर पंत डेरिल मिचेल की गेंद पर पुल लगाने का प्रयास किया. जिसपर गेंद उनके बल्ले से सही से कनेक्ट नहीं हो पाई और सीधा फील्डर के हाथों में चली गई.
यह भी पढें: